आज अपने माज़ी की पोटली में झाँका,
बहुत दिनों से ख्यालों के किसी कोने में दबी पड़ी थी,
धूल जम गयी थी,
कितनी भी झाड़ो, वापस पहले जैसा रंग नहीं आ पाता,
वक़्त के दाग आसानी से नहीं धुलते!
लेकिन कितना ही बेरंग सही, है तो मेरा!
खोल के देखा तो उसमें कुछ पुराने लम्हे रखे थे!
खनक थी उन चाभी के गुच्छों की, जो कभी दीवार के उस पार फेंके थे,
दुआ थी उनकी जिनपर एक रूपये का वो सिक्का गिरा था,
बाई की हंसी थी जिससे न जाने कितनी बार माँ की शिकायत करी थी,
पायल की आवाज़ थी जो मेरी माँ की जासूस थी,
कमबख्त, मेरे हर पल की खबर देती थी,
आज कोई पायल नहीं है,
लेकिन माँ को आज भी मेरे हर पल की खबर है!
एकाएक पोटली से एक फुव्वारा निकला,
मेरी पहली पिचकारी का होगा,
काफी बड़ी थी वो, शायद उसका पानी अभी भी बचा हो,
कम से कम उसके रंग तो पक्के हैं अभी तक,
बहुत बेरंग हो गयी है होली अब,
उन रंगों की नरमी आ जाये,
तो होली में फिर से रंग भर जाएँ!
:D
ReplyDeletepadhte huye aansoo aa gaye dear.tumhari bachpan ki pichkari lekar bhagti photo,tumhari payal jaisi kai yaaden taaza ho gayee.antim lines achchi bani hai
ReplyDeleteपायल की आवाज़ थी जो मेरी माँ की जासूस थी,
ReplyDeleteकमबख्त, मेरे हर पल की खबर देती थी,
आज कोई पायल नहीं है,
लेकिन माँ को आज भी मेरे हर पल की खबर है!
Love you for these lines!! Simply Beautiful!!
beautiful Aparna di... loved it... :)
ReplyDeleteBrought tears to my eyes. Such a beautiful poetry. Sharing it with my readers.
ReplyDeleteDon't be surprised if you get more visitors now.
wowiee...
ReplyDeleteAmazing way to put the lines,
लेकिन कितना ही बेरंग सही, है तो मेरा!
खोल के देखा तो उसमें कुछ पुराने लम्हे रखे थे!
खनक थी उन चाभी के गुच्छों की, जो कभी दीवार के उस पार फेंके थे,
दुआ थी उनकी जिनपर एक रूपये का वो सिक्का गिरा था,
बाई की हंसी थी जिससे न जाने कितनी बार माँ की शिकायत करी थी,
पायल की आवाज़ थी जो मेरी माँ की जासूस थी,
कमबख्त, मेरे हर पल की खबर देती थी,
आज कोई पायल नहीं है,
लेकिन माँ को आज भी मेरे हर पल की खबर है
I have always been ardent fan of this gulzar like writing and not read many Lady writers adapting it. But here it was amazingly prominent and with a marvelous flow of thoughts..Hats Off
http://antarmannn.blogspot.com
hey..thanks so much...ur words are motivating! :)
Deletebeautiful !
ReplyDelete-Deepak